मुंबई : नवोदित अभिनेता और शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव का कहना है कि वे अपने पिता की ही तरह बॉलीवुड में खुद अपने दम पर अपना मुकाम बनाना चाहते हैं.लव ने प्रेस बताया, ‘‘ उन्होंने :शत्रुघ्न सिन्हा: अपने दम पर यह मुकाम पाया है और वे चाहते हैं कि हम भी ऐसा ही करें.
मैं नहीं चाहता कि वे हमें काम दिलवाने के लिए लोगों को फोन करें. मैं अपने दम पर कोशिश करना चाहता हूं और खुद ही काम करना चाहता हूं क्योंकि यही चुनौती है. हमने सीखा है कि पैसा और प्रसिद्ध होना इस पेशे में महत्वपूर्ण नहीं है. किसी व्यक्ति को एक अच्छे अभिनेता के रुप में याद किया जाना चाहिए.’’
लव को लगता है कि किसी स्टार की संतान होने का सबसे दुखद पहलू यह है कि ऐसी धारणा बना ली जाती है कि उन्हें अच्छा काम आसानी से मिल जाता है.
लव की बहन सोनाक्षी बॉलीवुड में इस पीढ़ी की सबसे प्रसिद्ध अभिनेत्रियों में से एक हैं और लव को उनके काम पर गर्व है. लव जल्दी ही ‘ओह माई गॉड’ का निर्देशन कर चुके उमेश शुक्ला की राजनैतिक थ्रिलर फिल्म में नजर आएंगे. ऐसी उम्मीद है कि फिल्म की शूटिंग 2014 की शुरुआत में शुरु हो जाएगी.
लव ने कहा, ‘‘मैं किसी आशिक या कमजोर व्यक्ति की भूमिका नहीं निभा रहा. अगर मैं अपने भूमिका की बात करता हूं तो कहानी का ही पता चल जाएगा. इस भूमिका की तैयारी के लिए मैं दिल्ली जाउंगा.’’इसके अलावा लव ने बालाजी मोशन पिक्चर्स के साथ भी फिल्म साइन की है.