मुंबई : 90 के दशक की फिल्म मिस्टर इंडिया के सीक्वल में भी अनिल कपूर भूमिका निभाएंगे. बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर का कहना है कि वह अपनी सुपरहिट फिल्म मिस्टर इंडिया के सीक्वल में भी काम करेंगे. अनिल कपूर ने कहा कि मैं मिस्टर इंडिया के सीक्वल में जरूर काम करूंगा. ‘मिस्टर इंडिया’ की सीक्वल मेरे बिना कैसे बन सकती है.
‘मिस्टर इंडिया’ के बने हुए 25 साल से अधिक का समय हो चुका है और आज भी लोग इसके बारे में बात करते हैं यह बेहद खुशी की बात है. हम बहुत जल्द इस फिल्म के सीक्वल पर काम शुरू करेंगे.
इस फिल्म का निर्देशन शेखर कपूर ने किया था. इस फिल्म में अमरीश पुरी का निभाया किरदार मोगैंबो दर्शकों के बीच आज भी लोकप्रिय है. यह भी खबर थी कि सलमान खान और बोनी के बेटे अर्जुन कपूर भी मिस्टर इंडिया के सीक्वल में नजर आएंगे. लेकिन अभी तक फिल्म की स्टार कास्ट तय नहीं है.