मुंबई : बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान अपने बेटे अब्राहम को बॉलीवुड का अगला शाहरुख मानते हैं. अपने जन्मदिन के अवसर पर उन्होंने ऐसा कहा. शाहरुख ने कहा की अब्राहम काफी छोटा है पर जब वो बड़ा होगा तो वह बॉलीवुड पर राज करेगा. उन्होंने कहा कि अपना यह साल उन्होंने छोटी चीजों और छोटी खुशियों के लिए समर्पित किया है.
शाहरूख ने कहा, हर साल हम कुछ बड़ा करने और बड़ा पाने के पीछे भागते रहते हैं, चाहे व बड़ी फिल्म हो, बडे अवार्ड हों. मुझे पता है कि ये चीजें मायने रखती हैं लेकिन 22 साल काफी होते हैं. अब मैंने छोटी बातों को समय देने का फैसला किया है. बड़ी चीजों को पाने की दौड़ में हम कई बार छोटी चीजों को नजरअंदाज कर देते हैं.
उन्होंने कहा, इस साल मैं चाहता हूं कि अपना समय अपने बच्चों को दूं, उनके साथ वक्त बिताऊं. मेरे बच्चे अब बड़े हो रहे हैं और वे भी अपनी जिंदगी में व्यस्त होते जा रहे हैं. तो मैं चाहता हूं कि कुछ समय मैं उनके साथ बिता लूं. इसलिए मैंने फैसला किया है कि इस साल मैं अपना वक्त छोटी-छोटी खुशियों को दूंगा.