मुंबई :शक्रवार को रिलीज हुई क्रिश 3 ने चार दिनों में करीब 72.8 करोड़ का कारोबार कर लिया इसमें रितिक सुपरहीरो के किरदार में हैं. यह फिल्म वर्ष 2003 में ‘कोई मिल गया’से शुरुआत करने वाली फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है. रितिक इस बात से खुश हैं कि यह दिवाली उनके और उनके परिवार के लिए सुखद होने जा रही है.
शुक्रवार को यहां गेइटी सिनेमा में दर्शकों संग फिल्म देखने पहुंचे 39 वर्षीय रितिक ने कहा कि मैं तहेदिल से दर्शकों और ‘कृष 3’ की पूरी टीम को शुक्रिया कहना चाहता हूं.उन्होंने कहा कि मैं इतना अभिभूत हूं कि उन्हें धन्यवाद कहने के लिए शब्द नहीं मिल रहे. मैं खुश हूं. यह दिवाली सुखदायी होने जा रही है.
फिल्म में विवेक ओबरॉय खलनायक ‘काल’ के किरदार में हैं. फिल्म में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और कंगना रनौत ने भी अभिनय किया है.
क्रिश 3 ने पहले दिन बटोरे 19 करोड़
मुंबई : ऐसा उम्मीद की जा रही थी किऋतिक रौशन की फिल्म क्रिश 3 पहले दिन रिकार्ड बिजनेस करेगी, पर रिलीज के पहले दिन फिल्म ने करीब 19 करोड़ रुपये का कारोबार किया है.
ट्रेड एनालिस्ट को उम्मीद थी कि क्रिश थ्री पहले दिन करीब 25 करोड़ रुपये तक कमा लेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उम्मीद है कि रविवार को फिल्म बंपर कमाई करेगी.
क्रिश थ्री को विदेशों में भी अच्छी शुरुआत मिली है. ब्रिटेन, यूएई, अमेरिका और पाकिस्तान में क्रिश थ्री ने करीब साढ़े पांच करोड़ का कारोबार किया है.