मुंबई :फिल्म अभिनेत्री जूही चावला को लगता है कि शाहरुख खान के साथ उनकी दोस्ती पहले जैसी नहीं है क्योंकि शाहरुख अपने कार्यक्रमों को लेकर व्यस्त रहते हैं. जूही ने कहा, किसी की भी दोस्ती हमेशा एक जैसी नहीं रहती. और हम बहुत व्यस्त लोग हैं, शाहरुख तो किसी भी व्यक्ति से ज्यादा व्यस्त रहते हैं, इस वजह से हमारे पास दोस्ती के लिए समय कहां है?
लेकिन निश्चित तौर पर हम दोस्त तो हैं ही, इसमें शक की कोई बात नहीं है. अभिनेत्री ने कहा, ना केवल शाहरुख बल्कि फिल्म इंडस्ट्री से कोई भी हो, मैं कहां किसी से भी इस तरह से मिल पाती हूं? ऐसा सच में नहीं होता. हम सब अपने काम के लिए भाग-दौड़ करते रहते हैं. जूही और शाहरुख अच्छे दोस्त रहे हैं और दोनों की जोड़ी हिट रही है.
दोनों ने ‘राजू बन गया जेंटलमैन’, ‘डर’, ‘डुप्लीकेट’, ‘यस बॉस’ समेत कई फिल्मों में काम किया है. इनमें से अधिकतर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रही हैं. जूही फिर से शाहरुख के साथ पर्दे पर दिखने को तैयार हैं. उन्होंने कहा, निश्चित रूप से मैं उनके साथ काम करना चाहूंगी. उनके साथ काम करने के लिए तो हर कोई तैयार होगा. लेकिन कैसे, कब, कहां.. ये सब चीजें, आपको शायद इस बारे में उनसे ही पूछनी चाहिए.