मुंबई : फिल्म निर्देशक मोहित सूरी की आने वाली ‘द विलेन’ फिल्म के लिए नवोदित अभिनेत्री श्रद्धा कपूर कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं और इसके लिए वह मोटरसाइकिल चलाना सीख रही हैं.
सिद्धार्थ मल्होत्र और श्रद्धा एक-दूसरे के साथ पहली बार बालाजी मोशन पिक्चर्स के लिए एक साथ काम कर रहे हैं. यह एक रोमांटिक फिल्म है. सिद्धार्थ ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ फिलम से चर्चित हुये थे जबकि श्रद्धा ने ‘आशिकी 2’ से सफलता का स्वाद चखा था. सूत्रों ने बताया कि श्रद्धा मुंबई के जुहू इलाके में मोटरसाइकिल चलाना सीख रही हैं. उन्होंने बताया कि अपने रोमांचक अनुभव को देखते हुये वह एक मोटरसाइकिल खरीदने का विचार कर रही हैं.