मुंबई : बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान ने ट्वीट कर अपनी फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ के 17 साल पूरे होने को याद किया और इसके लिए अपने साथी कलाकारों और फिल्म से जुडे अन्य लोगों का शुक्रिया अदा किया. शाहरुख की यह फिल्म वर्ष 1998 की ब्लॉकबस्टर हिट थी.
उन्होंने ट्वीट किया, ‘कुछ कुछ होता है के 17 साल. करन जौहर, संतोष, जतिन-ललित, सलमान खान, फरीदा जलाल जी, अनुपम खेर, जॉनी लीवर, सना, काजोल, रानी मुखर्जी एवं अन्य सभी का धन्यवाद. बहुत सुंदर यादें जुडी हैं.’ शाहरुख ने काजोल और रानी के साथ उनकी एक तस्वीर भी साझा की है.
17 yrs of KKHH.Thx Karan Santosh Jatin Lalit Salman Faridaji Anupam Johnny Sana Kajol Rani & all. Beautiful memories pic.twitter.com/SmIqkXptUU
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 16, 2015
इस फिल्म के लिए निर्माता यश जौहर को सबसे लोकप्रिय फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला था. फिल्म के गाने और कलाकारों की एक्टिंग ने दर्शकों को खासा प्रभावित किया था. शाहरुख और काजोल की सुपरहिट जोड़ी एकबार फिर रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही आगामी फिल्म ‘दिलवाले’ में नजर आयेंगी. फिल्म में वरुण धवन और कृति शैनन भी मुख्य भूमिकाओं में हैं.