21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माह के अंत में रिलीज होगी फिल्म ”सूपर से उपर”

नयी दिल्ली : हीरो होंडा, जिलेट, एयरटेल जैसी विज्ञापन फिल्मों के लिए चर्चित नाम मृगांका शेखर घोष अब अपनी पहली कॉमेडी फिल्म सूपर से उपर के साथ व्यवसायिक सिनेमा की पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं और वह इस फिल्म को अपने कैरियर की नयी शुरुआत बताते हैं. शेखर घोष ने बताया, यह विशुद्ध […]

नयी दिल्ली : हीरो होंडा, जिलेट, एयरटेल जैसी विज्ञापन फिल्मों के लिए चर्चित नाम मृगांका शेखर घोष अब अपनी पहली कॉमेडी फिल्म सूपर से उपर के साथ व्यवसायिक सिनेमा की पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं और वह इस फिल्म को अपने कैरियर की नयी शुरुआत बताते हैं.

शेखर घोष ने बताया, यह विशुद्ध रुप से एक कॉमेडी फिल्म है जो उत्तरी भारत की सोच समझ और मानस के करीब है. इस फिल्म में आम भारतीयों की उस मानसिकता पर व्यंग्य है जिसके तहत आम भारतीयों में वसीयत बनाने के प्रति रुचि नहीं होती और लोगों का मानना होता है कि केवल मौत की कगार पर खड़े लोग ही इस काम को करते हैं. मेरी फिल्म इस एक मानसिकता के कारण होने वाली तमाम स्थितियों पर व्यंग्य करती है.

उन्होंने कहा, फिल्म सिचुएशनल कामेडी से भरपूर है और इस फिल्म को कॉमिक बुक स्टाइल में प्रस्तुत किया गया है. फिल्म के पहले हिस्से में शहर के लोगों के गांव जाने से पैदा होने वाले हास्य को दर्शाया गया है जबकि फिल्म का दूसरा हिस्सा उस हास्य का बयान करता है जो गांव के लोगों के शहर में आने और वहां की स्थितियों से दो चार होने पर उत्पन्न होता है.

फिल्म में संगीत सोनू निगम और विक्रम घोष ने दिया है जबकि फिल्म के मुख्य किरदारों में वीर दास, कीर्ति कुमारी, गुलशन ग्रोवर, दीपक डोबरियाल और यशपाल शर्मा हैं. फिल्म की कहानी मुख्यत: राजस्थान और मुंबई के बीच घूमती है.

शेखर घोष विज्ञापन की दुनिया में किटु घोष के नाम से मशहूर हैं और उन्होंने अब तक हीरो होंडा, जिलेट, एयरटेल इत्यादि के विज्ञापनों सहित कुल 800 से भी अधिक विज्ञापन बनाये हैं. फिल्म सूपर से उपर के साथ वह व्यावसायिक सिनेमा के क्षेत्र में उतरने जा रहे हैं. इस फिल्म के निर्माता रिलायंस इंटरटेन्मेन्ट है.

घोष ने बताया, इस फिल्म से पूर्व लगभग 3 वर्ष पहले मैंने एक फेस्टिवल फिल्म चौकी बनाई थी जो साइको थ्रिलर फिल्म थी और जिसे गोवा फिल्म फेस्टिवल और इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित किया गया. इस फिल्म को मिली सराहना से मुझे पूरी तौर पर इस क्षेत्र में उतरने की प्रेरणा मिली. मूलत: दिल्ली के निवासी शेखर घोष लगभग नौ-दस साल से मुंबई में हैं और लगभग 15 वर्ष से विज्ञापन फिल्में बना रहे हैं.

उन्होंने बताया कि अभी उनके पास दो और फिल्मों के प्रस्ताव हैं जिनमें से एक बड़े सितारों को लेकर बनाई जायेगी , लेकिन उन्होंने इनके नामों का खुलासा नहीं किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें