मुंबई : वीजा विवाद के बाद अदनान सामी एक और संकट में घिर में गए हैं. सेवा कर विभाग ने समन जारी करके पाकिस्तानी गायक-संगीतकार को कथित कर चोरी के मामले में पूछताछ के लिए सोमवार को पेश होने को कहा है.
सेवा कर विभाग के सूत्रों ने आज बताया कि उन्होंने सामी के खिलाफ कथित सेवा कर चोरी के संबंध में 15 अक्तूबर को मामला दर्ज किया था. सेवा कर विभाग के एक अधिकारी ने कहा, हम कर चोरी की सटीक राशि पता नहीं कर पाए हैं.
सामी से सोमवार को पूछताछ की जाएगी और इसके बाद ही हम राशि का पता लगाने में समर्थ होंगे. कर अधिकारियों ने 44 वर्षीय सामी को अपने कार्य संबंधी सभी दस्तावेज भी लाने का निर्देश दिया है.