मुंबई : वीजा अवधि समाप्त होने के कारण पाकिस्तानी गायक अदनान सामी फिलहान भारत छोड़ने के मूड में नहीं हैं.अदनान ने कहा गया है, ‘मेरा वीजा 6 अक्टूबर, 2013 को एक्सपायर हो गया था. इसी सिलसिले में मैंने 14 सितंबर को नई दिल्ली स्थित मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स में एक्सटेंशन की ऐप्लिकेशन दे दी थी. […]
मुंबई : वीजा अवधि समाप्त होने के कारण पाकिस्तानी गायक अदनान सामी फिलहान भारत छोड़ने के मूड में नहीं हैं.अदनान ने कहा गया है, ‘मेरा वीजा 6 अक्टूबर, 2013 को एक्सपायर हो गया था. इसी सिलसिले में मैंने 14 सितंबर को नई दिल्ली स्थित मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स में एक्सटेंशन की ऐप्लिकेशन दे दी थी. ऐसे में जब तक वीजा का एक्सटेंशन नहीं मिलता, तब तक मैं इंडिया नहीं छोड़ सकता.
सभी विदेशियों द्वारा यही प्रसीजर फॉलो किया जाता है और मैं खुद पिछले 14 सालों से यही प्रसिजर फॉलो कर रहा हूं. इस बाबत हमारी तरफ से मुंबई पुलिस को भी सूचित कर दिया गया है.’
इसके अलावा अदनान सामी ने 2009 से आयकर रिटर्न भी नहीं भरा है तो वहीं भाजपा की महाराष्ट्र इकाई के पार्टी प्रवक्ता शायना एनसी ने खुले आम अदनान पर संगीन आऱोप लगाये हैं. शायना का कहना है कि अदनान सामी मुंबई में काफी अवैध रूप से सपत्ति खरीद रखी है, जबकि उनके बैंक अकाउंट को सील किया जा चुका है, वह आरबीआई के निर्देशों को फॉलो भी नहीं कर रहे हैं.