बेंगलुरु: मधुर भंडारकर की आगामी फिल्म कैलेंडर गर्ल्स में मुख्य किरदार निभा रहीं अवनी मोदी और रुही सिंह ने कहा कि फिल्म में पाकिस्तान और उसके नागरिकों को गलत तरीके से नहीं दिखाया गया है और उन्हें कोई धारणा बनाने से पहले फिल्म देखनी चाहिए.
Advertisement
कैलेंडर गर्ल की अभिनेत्रियों ने कहा, फिल्म में पाकिस्तान को गलत तरीके से नहीं दिखाया गया
बेंगलुरु: मधुर भंडारकर की आगामी फिल्म कैलेंडर गर्ल्स में मुख्य किरदार निभा रहीं अवनी मोदी और रुही सिंह ने कहा कि फिल्म में पाकिस्तान और उसके नागरिकों को गलत तरीके से नहीं दिखाया गया है और उन्हें कोई धारणा बनाने से पहले फिल्म देखनी चाहिए. अवनी फिल्म में लाहौर की रहने वाली एक मॉडल की […]
अवनी फिल्म में लाहौर की रहने वाली एक मॉडल की भूमिका निभा रही हैं और खबरों के अनुसार कैलेंडर गर्ल्स में उनके एक विवादित संवाद को लेकर पाकिस्तान ने फिल्म पर प्रतिबंध लगा दिया है.अवनी और रुही ने कहा, हमने किसी पाकिस्तानी लडकी को गलत तरीके से नहीं दिखाया है… हम पाकिस्तान सरकार और वहां के लोगों से फिल्म देखने और फिर कोई धारणा बनाने की अपील करते हैं. फिल्म के ट्रेलर में अवनी कह रही हैं, पाकिस्तानी लडकियां भी दूसरों की तरह बोल्ड चीजें करती हैं और कई बार दूसरों से ज्यादा करती हैं.
ट्रेलर में लोगों को एक पाकिस्तानी मॉडल के भारत में काम करने के खिलाफ प्रदर्शन करते दिखाया गया है.अवनी ने कहा, असल में पाकिस्तान और वहां के लोगों को फिल्म देखनी चाहिए क्योंकि किरदार दोनों देशों के बीच राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के कारण भारत में भावनात्मक दर्द से जूझने वाले पाकिस्तानी कलाकारों की कहानी बयां करता है.
यह पूछे जाने पर कि क्या विवाद से फिल्म को फायदा होगा, रुही ने कहा, मुझे उम्मीद है कि इससे फिल्म को मदद मिलेगी. उन्होंने कहा, विवाद भंडारकर की फिल्मों का अहम हिस्सा हैं क्योंकि वह एक यथार्थवादी फिल्मकार हैं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement