29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आमिर ने चलवाया शिव जी से रिक्‍शा!

नयी दिल्ली:चांदनी चौक के टाउन हॉल के करीब अचानक उस समय हड़कंप मच गया जब भगवान शिव की वेष भूषा में चल रहे एक व्यक्‍ति ने रिक्‍शा चलाना शुरू कर दिया. यही नहीं उस रिक्‍शे की पिछली सीट पर एक मजहब की वेशभूषा में दो महिलाएं बैठ गयी. इस चौंकाने वाली घटना को जबतक लोग […]

नयी दिल्ली:चांदनी चौक के टाउन हॉल के करीब अचानक उस समय हड़कंप मच गया जब भगवान शिव की वेष भूषा में चल रहे एक व्यक्‍ति ने रिक्‍शा चलाना शुरू कर दिया. यही नहीं उस रिक्‍शे की पिछली सीट पर एक मजहब की वेशभूषा में दो महिलाएं बैठ गयी. इस चौंकाने वाली घटना को जबतक लोग समझ पाते ऊपर लगे कैमरे के ऑन होते ही लोगों को समझ में आ गया कि यह किसी फिल्म की शूटिंग चल रही है. किसकी शूटिंग हो रही है, लोगों के मन में यह जिज्ञासा बढ़ने लगी? साथ ही लोगों को यह भी लगा कि इस सबसे धार्मिक भावनाओं का ठेस पहुंच रही है. स्थानीय निवासी और बीजेपी लीडर अजय भारद्वाज और एक पुलिसकर्मी ने शूट करने वालों से पूछताछ की. पीसीआर कॉल भी हुई. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर पुलिस यूनिट प्रमुख को थाने ले आई. इसी बीच यूनिट के बाकी लोग वहां से गायब हो गये.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि थाने लाया गया शख्स पहले तो कहने लगा कि शूट की परमिशन है. यह भी कहा कि फिल्म का यह सीन आमिर के सपने का है. एसएचओ मुनीश त्यागी ने पूछा कि किसकी परमिशन है और परमिशन दिखाओ, तो वह चुप हो गया. उसने कुछेक फोन किए, लेकिन सही जवाब फिर भी नहीं दे पाया. कुछ ही देर बाद पुलिस महकमे में कई अधिकारियों के पास फोन खड़कने लगे. लेकिन उस शख्स और अन्य के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने, गैर कानूनी ढंग से सार्वजनिक स्थल का इस्तेमाल करने और बिना परमिशन शूटिंग करने का मामला दर्ज कर लिया गया. बताया जा रहा है कि यह शूटिंग ‘पीके’ फिल्म की चल रही थी. यह 50 करोड़ रुपये के बजट की फिल्म है. आमिर प्रॉडक्शंस की इस फिल्म को आमिर और राज कुमार हिरानी ने लिखा है. फिल्म में आमिर खान के अलावा संजय दत्त, अनुष्का शर्मा, सुशांत सिंह राजपूत, अरशद वारसी, बोमन ईरानी, तुषार कपूर, शाहिद कपूर आदि कलाकार हैं. फिल्म अगले साल जून में रिलीज होनी है. फिल्म के डायरेक्टर राज कुमार हिरानी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें