मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता कुणाल राय कपूर फिल्मकार उमेश शुक्ला की आगामी थ्रिलर फिल्म में नजर आयेंगे. ‘ओ माय गॉड’ से चर्चित शुक्ला ‘एक्जिट’ फिल्म का सह निर्माण कर रहे हैं. कुणाल इस थ्रिलर फिल्म में दिखेंगे.
कुणाल ने बताया,’ मैं एक थ्रिलर, सुपरनेचुरल….एक्जिट कर रहा हूं. कहानी बेहद रोमांचक है और इसलिए मैंने इसका हिस्सा बनने का फैसला किया.’ ‘डेल्ही बेली’ के अदाकार ने कहा,’ यह एक अलग फिल्म है….कुछ ऐसा जो मैंने पहले नहीं किया.’
फिल्म से निर्देशक धवनील मेहता दस्तक देंगे. कुणाल अगले महीने से इसकी शूटिंग शुरु करेंगे.