सलमान खान और ऐश्वर्या राय के रिश्ते को टूटे सालों बीत चुके हैं. ऐश्वर्या शादी करके अपने पति और बेटी की साथ एक खुशहाल जिंदगी बिता रही हैं. लेकिन सलमान खान कभी कटरीना तो कभी लूलिया के चक्कर में पड़कर आज भी अकेले हैं. वैसे सलमान और ऐश भले ही एक दूसरे को देखना भी पसंद नहीं करते हों, लेकिन सलमान आज भी ऐश को नहीं भूले हैं.
बिग बॉस की एक कंटेस्टेंट शिल्पा सकलानी से बात करते हुए सलमान ने उनकी तुलना अपनी पूर्व प्रेमिका के साथ कर दी. उन्होंने शिल्पा से कहा, ‘आपकी शक्ल ऐश्वर्या जैसी है.’ हालांकि पहले उन्होंने अपने चिर-परिचित अंदाज में सिर्फ ऐश्वर्या नाम का उल्लेख किया लेकिन तुरंत ही यह भी बता दिया कि वो अब ऐश्वर्या राय बच्चन हो चुकी हैं.
अभी कुछ दिन पहले ही उन्होंने एक प्रतियोगी एली इवराम की तुलना अपनी पूर्व गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ से की थी. उन्होंने एली इवराम को पांच साल पहले की कैटरीना कैफ बताया था. हालांकि सलमान की इन हरकतों को नजरअंदाज करना तो मुश्किल है लेकिन सलमान का अपनी पूर्व गर्लफ्रेंड जैसी दिखने वाली लड़कियों के प्रति आर्कषण को नजरअंदाज करना इससे भी ज्यादा मुश्किल है.