तिरुवनंतपुरम: अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम की तस्वीरों वाले पोस्टर लगाने के कारण पुलिस ने स्वत: एक मलयालम फिल्म के खिलाफ मामला दर्ज किया है.‘डी-कंपनी’ नामक एक्शन थ्रिलर फिल्म पिछले माह ओणम के त्यौहार के दौरान प्रदर्शित हुई थी. इसका निर्देशन एम पदमाकुमार, विनोद विजयन और दिफान ने किया है.
हालांकि इस फिल्म की कहानी का दाउद की जिंदगी से कुछ लेना देना नहीं है. पुलिस के अनुसार, शहर के पुलिस आयुक्त पी विजयन के निर्देशों पर युवाजन (हानिकारक प्रकाशन) कानून 1956 के तहत मामला दर्ज किया गया. आरोप यह है कि इन पोस्टरों पर देश की कानून एजेंसियों द्वारा वांछित अपराधी दाउद इब्राहिम की तस्वीर छापी गई है.
इसी बीच एक आगामी फिल्म ‘इदुक्की गोल्ड’ को हिंदू-समर्थक संगठनों के गुस्से का शिकार होना पड़ा. इस फिल्म में भगवान शिव को लातिन अमेरिकी क्रांतिकारी प्रतीक चे ग्वारा के साथ गांजा पीते हुए दिखाया गया है. सूत्रों ने कहा कि आरएसएस समर्थक संगठन ‘हिंदू ऐक्यावेदी’ ने इसके खिलाफ पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई है.