बॉलीवुड अभिनेता खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार अब ‘बॉस’ बन गए है. जी हां उनकी फिल्म ‘बॉस’ जल्द ही रिलीज होने जा रही है. फिलहाल अक्षय इस फिल्म के प्रमोशन में काफी व्यस्त हैं. बुधवार को वह मीडिया को संबोधित करने के लिए जेट-स्काई (जलयान) पहुंचे. रोमांच के जादूगर अक्षय ने जेट के जरिए बोट पर उतर कर सबको हैरत में डाल दिया.
फिल्म प्रचार के लिए अक्षय के साथ अभिनेत्री अदिति राव हैदरी भी थीं. इस मौके पर मशहूर रैपर हनी सिंह ने फिल्म के लिए एक गाना ‘पार्टी ऑल नाइट’ गाया. ‘बॉस’ 16 अक्टूबर को रिलीज हो रही है. इसका निर्देशन एंथनी डिसूजा ने किया है.