कल रिलीज हुई फिल्म रणबीर कपूर की फिल्म बेशरम को बंपर ओपनिंग मिली है. फिल्म को पहले दिन 90-95 प्रतिशत की ओपनिंग मिली है. यह फिल्म बॉलीवुड की अब तक की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म ओपनिंग मिली है.
ओपनिंग के मामले में पहली पायदान पर चेन्नई एक्सप्रेस और दूसरी पायदान पर एक था टाइगर है. बेशरम में रणबीर के साथ ऋषि कपूर और नीतू सिंह भी नजर आएंगी. फिल्म में रणबीर को साथ पल्लवी शारदा की जोड़ी देखने को मिलेगी. फिल्म में जावदे जाफरी की भी अहम भूमिका है. फिल्म का निर्देशन किया है दबंग जैसी फिल्म का निर्देशन कर चुके अभिनव कश्यप ने.