11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिट एण्ड रन केस में सलमान पर सुनवाई आज

मुंबई : अभिनेता सलमान खान पर हिट एण्ड रन केस पर सुनवाई आज संभव है. सलमान खान पर गैर इरादतन हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा चलाने के आदेश बांद्रा कोर्ट ने दिए थे. इन धाराओं के तहत सलमान दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें 10 साल तक की सजा हो सकती है और इसी […]

मुंबई : अभिनेता सलमान खान पर हिट एण्ड रन केस पर सुनवाई आज संभव है. सलमान खान पर गैर इरादतन हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा चलाने के आदेश बांद्रा कोर्ट ने दिए थे. इन धाराओं के तहत सलमान दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें 10 साल तक की सजा हो सकती है और इसी सजा से बचने के लिए सलमान खान ने बांद्रा कोर्ट के इसी आदेश के खिलाफ याचिका दायर की है.

दस साल पुराने हिट एंड केस मामले में आज कोर्ट के फैसले पर सलमान और उनके शुभचिंतकों की ही नहीं बल्कि बॉलीवुड की भी नजर रहेगी. सलमान पर 28 सितंबर 2002 को 5 लोगों को कुचलने का आरोप है. हादसे में एक शख्स की मौत हो गई थी जबकि चार घायल हो गए थे. शुरुआत में सलमान के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज हुआ. लेकिन बाद में मिले कई सबूतों के बाद गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज करने का आदेश दिया गया.

बांद्रा कोर्ट ने 17 गवाहों के बयान सुनने के बाद सलमान के खिलाफ ये आदेश दिया. इन बयानों में सलमान खान के खिलाफ सबसे अहम गवाही साबित हुई सरकारी पक्ष के गवाह रवींद्र पाटील की. रवींद्र पाटील पुलिस कर्मचारी थे जो सलमान खान की सुरक्षा में तैनात किए गए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें