बॉलीवुड के जाने माने फिल्मकार इंद्र कुमार की फिल्म ‘ग्रैंड मस्ती’ बॉकस ऑफिस पर ग्रैंड सुपरहिट हो गयी है.इस फिल्म ने कमाई के मामले में एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया है.
ग्रैंड मस्ती फिल्म ने अब तक 70 करोड़ रूपए कमा लिए हैं. इसके साथ ही यह फिल्म भारत में अब तक बनीं सभी सेक्स कॉमेडी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है.’ग्रैंड मस्ती’ में विवेक ओबेरॉय, रितेश देशमुख और आफताब शिवदासानी ने मुख्य भूमिका निभायी है.
‘ग्रैंड मस्ती’ में जहां विवेक ओबेरॉय, रितेश देशमुख, आफताब शिवदासानी ने पूर्व की तरह ही इस बार भी अपनी ही भूमिका को निभाया है. वहीं इस बार मरियम जकारिया, कायनात अरोड़ा, ब्रूना अब्दुल्ला, करिश्मा तन्ना और सोनाली कुलकर्णी जैसी अभिनेत्रियों को शामिल किया गया है.