-पाक में सुपुर्दे खाक-
लाहौर: ख्यातिप्राप्त गायक नुसरत फतेह अली खान की विधवा नाहिद बेगम का पिछले सप्ताह कनाडा में इंतकाल होने के बाद आज उन्हें फैसलाबाद में सुपुर्दे खाक कर दिया गया.
उनके पार्थिव शरीर को बुधवार को कनाडा से लाहौर हवाई अड्डे पर लाया गया. नुसरत फतेह अली खान के भतीजे राहत फतेह अली खान उनके पार्थिव शरीर को लेकर फैसलाबाद गए.
नाहिद बेगम को फैसलाबाद जिले में झांग रोड स्थित कब्रिस्तान में उनके शौहर की कब्र के समीप ही दफनाया गया.नाहिदा बेगम करीब 50-55 साल की थीं और उनका 13 सितंबर को कनाडा में फेफड़ों के कैंसर के कारण निधन हो गया था.