मुंबई : जाने माने फिल्मकार संजय लीला भंसाली की मां लीला भंसाली खुद को सौभाग्यशाली मानती हैं कि वे संजय और बेला जैसे प्यारे और ख्याल रखने वाले बच्चों की मां हैं. संजय ने अपनी मां को सम्मान देने के लिए अपने नाम में अपनी मां का नाम लीला शामिल किया है.
लीला ने विशेष बातचीत में कहा, मैं बहुत खुशी और गर्व महसूस करती हूं कि मेरे दोनों बच्चे मुझसे इतना प्यार करते हैं और मेरा इतना ख्याल रखते हैं. आज के समय में कौन अपने माता पिता का इतना ख्याल रखता है. आज के समय में ऐसे बहुत कम ही लोग हैं जो अपनी मां के नाम को अपने नाम में शामिल करते हैं. मैं खुद को बहुत सौभाग्यशाली महसूस करती हूं.
कल रात संजय लीला भंसाली की फिल्म राम लीला की ट्रेलर के लॉन्च पर लीला भंसाली मौजूद थीं. यह फिल्म अंग्रेजी के मशहूर नाटककार विलियम शेक्सपीयर के नाटक रोमियो जूलियट का देसी संस्करण है. संजय ने कहा, ये मेरे लिए बेहद खास फिल्म है. इसे मैंने अपनी मां के लिए बनाया है. फिल्म में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के बेहतरीन अभिनय के लिए संजय ने उनका शुक्रिया अदा किया.
लीला ने कहा, मुझे राम लीला का ट्रेलर बहुत पसंद आया, आप ही बतायें क्या ये बेहतरीन नहीं है? मुझे उसकी (संजय की) सारी फिल्में पसंद हैं. मुझे बेला की फिल्म शिरीं फरहाद की निकल पड़ी भी पसंद आई. ये फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा है जिसकी शूटिंग गुजरात में हुई है. फिल्म में प्रियंका चोपड़ा पर फिल्माया एक विशेष गीत भी है. ये फिल्म इस साल नवंबर में रिलीज होने वाली है.