अभिनेता इरफान खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ‘डिब्बा’ इस साल के लंदन फिल्म समारोह की आधिकारिक प्रतियोगिता में प्रतिस्पर्धा करेगी.रितेश बत्राके निर्देशन में बनी यह पहली फिल्म इससे पहले 66वें कान फिल्म समारोह में भी ‘क्रिटिक्स वीक व्यूयर्स च्वाइस’ पुरस्कार जीत चुकी है.
यहां इस समारोह में चुनी गई 13 फिल्मों में यह एक मात्र भारतीय फिल्म है. इस फिल्म के निर्माताओं में अनुराग कश्यप और गुणीत मोंगा भी शामिल हैं. दुनिया भर में मशहूर मुंबई का डिब्बावाला वितरण सेवा पर आधारित इस फिल्म को साल की सबसे अच्छी भारतीय फिल्म बताया जा रहा है.