बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म "जंजीर" 1973 में रिलीज सुपरहिट फिल्म "जंजीर" से काफी हद तक अलग है. प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि "जंजीर" की रीमेक को कोई नहीं बना सकता है. यह जंजीर की रीमेक जरूर है, लेकिन इसे अपूर्व लाखिया ने अपने नजरिये से बनाया है. इस फिल्म में मेरा किरदार चाकू-छुरियां तेज करने वाली लड़की का नहीं है.
मैं इस फिल्म में एनआरआइ लड़की का किरदार निभा रही हूं. प्रियंका ने कहा कि "जंजीर" की रीमेक में काम कर मुझे बेहद मजा आया है. मैंने काफी समय पहले "जंजीर" टेलीविजन पर देखी थी, लेकिन उस समय मैंने नहीं सोचा था इस फिल्म की रीमेक में मैं काम करूंगी. उन्होंने कहा रामचरण दक्षिण भारतीय फिल्मों के बहुत बड़े स्टार हैं. रामचरण बेहद मेहनती हैं और मैं चाहती हूं कि "जंजीर" के बाद वह बॉलीवुड की अन्य फिल्मों में भी काम करें.