मुंबई: अभिनेता अमिताभ बच्चन का मानना है कि शिक्षा और सामान्य ज्ञान से अदाकार को अपना प्रदर्शन निखारने में मदद मिलती है.
अभिनेता ने आजकल रोमन हिंदी में पटकथा तैयार करने पर भी आश्चर्य जाहिर किया. उन्होंने कहा, ‘‘आजकल मुङो काफी स्क्रिप्ट रोमन हिंदी का मिलता है और मुङो यह ठीक नहीं लगता. यदि आप हिंदी बोलते हैं तो अंग्रेजी नहीं देवनागरी लिपि में लिखिए. हो सकता है कि यह पीढी इस तरह से बढ रही है. मैं अपने आपको ठीक से अभिव्यक्त नहीं कर सकता.’’अदाकार का कहना है कि वह ट्विटर अथवा ब्लॉग पर इसी तरह लिखते हैं.दूसरों को पढने में सुविधा हो ,इसलिए वह ऐसा करते हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘यदि मैं देवनागरी में लिखूं तो माध्यम के बाहर हो जाउंगा. इसके अनुवाद के लिए गूगल पर जाना होगा और फिर माध्यम पर आना होगा, यह काफी लंबी प्रक्रिया है. इसमें 30 सेंकेंड लगते हैं लेकिन आज की जिंदगी में 30 सेंकेंड 30 घंटे जैसे लगते हैं.’’ अदाकार ने कहा, ‘‘जानकारी हमारे पेशे में महत्वपूर्ण है क्योंकि जैसा आप बोलते हैं..उच्चारण आपके प्रदर्शन को और महत्वपूर्ण बना देता है.