मुंबई: अभिनेता सलमान खान से जुड़े कार टक्कर के मामले में मुकदमे की जिम्मेदारी आज एक नये न्यायाधीश को सौंपी गयी. सलमान पर साल 2002 में लापरवाही से तेज गाड़ी चलाने से एक व्यक्ति की मौत और चार लोगों के घायल होने के सिलसिले में गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज है. मामला आज सत्र […]
मुंबई: अभिनेता सलमान खान से जुड़े कार टक्कर के मामले में मुकदमे की जिम्मेदारी आज एक नये न्यायाधीश को सौंपी गयी. सलमान पर साल 2002 में लापरवाही से तेज गाड़ी चलाने से एक व्यक्ति की मौत और चार लोगों के घायल होने के सिलसिले में गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज है.
मामला आज सत्र न्यायाधीश डी डब्ल्यू देशपांडे की अदालत में भेजा गया जिन्होंने आज मामले की सुनवाई के लिए 5 सितंबर की तारीख मुकर्रर की.न्यायाधीश ने कहा कि इस अदालत में दो दिन ही पहले कागजात पहुंचे हैं और अभियोजक की नियुक्ति अभी की जानी है. सलमान आज अदालत में पेश नहीं हुए थे क्योंकि उन्हें इस प्रार्थना पर दो महीने के लिए निजी तौर पर पेश होने से छूट दी गयी है कि उन्हें फिल्म शूटिंग के लिए विदेश जाना है.एक अन्य जज यू बी हेजिब ने 24 जुलाई को अभिनेता के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के सिलसिले में आरोप तय किये थे.