मुंबई: खुद के और शाहरुख खान के बीच रिश्तों में आई कड़वाहट पर अभिनेता अर्जुन रामपाल ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन में किसी के प्रति भी द्वेषभाव नही रखा.बॉलीवुड में इन दिनों यह चर्चा गरम है कि फिल्म ‘रावन’ (वर्ष 2011) के बाद एसआरके और अर्जुन के बीच संबंधों में खटास आई है. ‘रावन’ […]
मुंबई: खुद के और शाहरुख खान के बीच रिश्तों में आई कड़वाहट पर अभिनेता अर्जुन रामपाल ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन में किसी के प्रति भी द्वेषभाव नही रखा.बॉलीवुड में इन दिनों यह चर्चा गरम है कि फिल्म ‘रावन’ (वर्ष 2011) के बाद एसआरके और अर्जुन के बीच संबंधों में खटास आई है. ‘रावन’ में वे आखिरी बार साथ दिखे थे, इससे पहले ये दोनों ही अच्छे दोस्त थे.
खबरों के मुताबिक इन दोनों के बीच ये दुश्मनी तब शुरु हुई जब शाहरुख ने रावन अर्जुन की भूमिका को काट कर कम कर दिया था. मुंबई के उपनगर में स्थित अपने घर ‘मन्नत’ पर शाहरुख ने हाल ही में ईद की पार्टी दी थी जिसमें अर्जुन नदारद थे.हालांकि अर्जुन की पत्नी मेहर जेसिया ने पार्टी में उपस्थित होकर अपने पति की कमी को पूरी की. मेहर शाहरुख की पत्नी गौरी की बहुत अच्छी दोस्त हैं. अर्जुन ने कहा, ‘‘शाहरुख के घर आयोजित पार्टी में मैं जाना चाहता था लेकिन मैं सच में काम में व्यस्त था. हालांकि मेरी पत्नी वहां गई थीं.’’शाहरुख के साथ संबंधों के बारे पूछे जाने पर अर्जुन ने कहा, ‘‘मेरे मन में किसी के प्रति द्वेषभाव नही है. ’’ प्रकाश झा की ‘सत्याग्रह’ के बारे में अर्जुन ने कहा, झा ने अपनी फिल्म ‘चक्रव्यूह’ के दौरान ही मुझे इस भूमिका की पेशकश कर दी थी.