मुंबई: लोकप्रिय टीवी-फिल्म अभिनेता रोहित रॉय ‘द बैचलरेट इंडिया : मेरे ख्यालों की मल्लिका’ कार्यक्रम के प्रस्तोता होंगे.
‘द बैचलरेट इंडिया : मेरे ख्यालों की मल्लिका’ अमेरिकी रीयलिटी डेटिंग गेम कार्यक्रम ‘द बैचलर’ का भारतीय रुपांतरण है. इस टेलीविजन कार्यक्रम के जरिए अभिनेत्री मल्लिका शेरावत अपने लिए सपनों के राजकुमार की तलाश करेंगी.
इस कार्यक्रम के निर्माता ने अयूब खान, समीर सोनी, रोनित रॉय जैसे अन्य अभिनेताओं के साथ बातचीत की लेकिन आखिरकार उन्होंने प्रस्तोता के रुप में रोहित का चयन किया. जब रोहित से संपर्क किया गया तो वह कार्यकम को लेकर उत्साहित नजर आए, लेकिन उन्होंने इसके बारे में कुछ भी बताने से इंकार कर दिया. उन्होंने कहा, ‘‘अभी मुङो कुछ भी बोलने की अनुमति नहीं है.’’