मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर अभिनेता आमिर खान अपने अंग दान करना चाहते हैं. आमिर खान की बीवी किरण रॉव की माने तो उनके पति अंग दान करने की इच्छा रखते हैं. किरण राव ने कहा कि जिन लोगों ने फिल्म शिप ऑफ थीसस देखी है वह इस फिल्म को देखकर अंगदान को एक तर्कपूर्ण पहल मानेंगे. मैं जिनसे भी मिलूंगी इस बारे में उनसे बात करूंगी.
इस अवसर पर शिप ऑफ थीसिस के निर्देशक आनंद गांधी भी मौजूद थे. इस फिल्म को किरण राव ने प्रेजेन्ट किया है. उल्लेखनीय है कि किरण राव ने अभी हाल ही में कहा था कि वह अंगदान करने के प्रति उत्सुक हैं. उन्होंने कहा था अंग दान देकर हम कई लोगों की जिंदगी को एक साथ बचा सकते हैं. किरण राव मरने के बाद आंख, किडनी, लीवर, दिल और फेफड़ा दान देना चाहती हैं.