हम दिल दे चुके सनम जैसी सुपरहिट फिल्म करने के बाद सलमान खानऔर एश्वर्यारायको कभी किसी फिल्म में साथ नहीं देखा गया. हम तुम्हारे हैं सनम में एश्वर्या ने कैमियो जरुर किया थी. पर अपने लव अफेयर से ब्रेक अप के बाद सलमान और एश्वर्या कभी साथ नजर नहीं आए.अब अब दोनों ने एक चैरिटी शो के लिए हां बोला है, जो उत्तराखंड के बाढ़ पीडितों के लिए आयोजित करवाया जा रहा है. इस शो में ऐश्वर्या- अभिषेक बच्चन ज्वाइंट डांस प्रोग्राम करेंगे लेकिन इस शो का अहम हिस्सा होंगे सलमान खान जो कि कभी ऐश्वर्या राय के दिल के टुकड़े थे.
गौरतलब है कि उत्तराखंड में बाढ़ की तबाही ने लाखों लोगों को बेघर कर दिया है जिनके जीवन को फिर से पटरी आ सकें इसके लिए उनके लिए कई संस्थायें आर्थिक मदद की कोशिश कर रही हैं.