2003 की फिल्म तुझे मेरी कसम से बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकीं अभिनेत्री जेनेलिया डी सूजा का आज 26वां जन्मदिन है.
जाने तू या जाने ना, फोर्स, तेरे नाल लव हो गया मस्ती, चांस पे डांस जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुकीं जेनेलिया ने बॉलीवुड एक्टररितेश देशमुखके साथ 3 फरवरी 2012 को शादी की थी. बॉलीवुड के अलावा साउथ की फिल्में करने वाली जेनेलिया ने मॉडलिंग और होस्टिंग में भी हाथ अजमाया है.