यशराज की आने वाली फिल्म शुद्ध देसी रोमांस कहानी है जयपुर में रहने वाले तीन युवाओं की. सुशांत सिंह राजपूत, परिणीति चोपड़ा और वाणी कपूर फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहे हैं. इसमें जयपुर शहर और वहां के युवाओं की महक होगी. इस महक को और भी प्रामाणिक बनाने के लिए यशराज ने जयपुर पर एक गीत भी बनाया है. शुद्ध देसी रोमांस की शूटिंग भी जयपुर में ही हुई है.
यहां तक कि फिल्म का ट्रेलर भी जयपुर के नामी थियेटर राज मंदिर में लॉन्च किया गया था. इस गीत का शीर्षक है गुलाबी जो कि जयपुर के नाम से ही लिया गया है. जयपुर पूरी फिल्म में वो रंग डाल रहा है, जिसकी जरूरत इस फिल्म में थी. अपनी फिल्म शुद्ध देसी रोमांस के जरिये जयपुर के युवाओं की सोच को सामने लायेंगे निर्देशक मनीष शर्मा और लेखक जयदीप साहनी. फिल्म 6 सितंबर को प्रदर्शित होने वाली है.