कोलकाता : बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान टेलीविजन पर पश्चिम बंगाल के नए पर्यटन अभियान में दिख सकते हैं. इस बात का खुलासा पश्चिम बंगाल के सचिव अजीत रंजन बर्धन ने किया है. शाहरुख के फैंस भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है.
अभिनेता के इस अभियान में शामिल होने के बारे में पूछे जाने पर पश्चिम बंगाल के पर्यटन सचिव अजीत रंजन बर्धन ने बताया,’ हमने शाहरख खान को अपने नए अभियान का हिस्सा बनाने का फैसला किया है. नया पर्यटन अभियान अगले तीन महीनों में तैयार हो जाएगा.’
उन्होंने कहा कि पर्यटकों को आकर्षित करने के साथ-साथ बंगाल को ब्रांडिंग में मदद करने के मकसद से नए पर्यटन अभियान की योजना बनाने का जिम्मा ओ एंड एम को 75 लाख रूपए की सालाना फीस पर तीन वर्षों के लिए दिया गया है. सीआईआई द्वारा आयोजित आगामी पर्यटन कार्यक्रम ‘डेस्टिनेशन ईस्ट’ पर मीडिया से चर्चा करते हुए बर्धन ने कहा,’अब तक पूरा बजट तय नहीं किया गया है.’
‘डेस्टिनेशन ईस्ट’ 6-7 फरवरी को होगा और करीब 25 देश इस कार्यक्रम में भाग लेंगे. वहीं बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन गुजरात पर्यटन विभाग के ब्रांड एंबेसेडर हैं.