29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीवनी आधारित फिल्मों और रीमेक के पक्ष में नहीं हैं वहीदा रहमान

मुंबई : आज जबकि बॉलीवुड फिल्मकार रीमेक और किसी के जीवन पर फिल्में बनाने के चलन को भुना रहे हैं, ऐसे में प्रसिद्ध अभिनेत्री वहीदा रहमान का कहना है कि वह ऐसी फिल्मों के पक्ष में नहीं हैं. अभिनेता–फिल्मकार गुरुदत्त और गायक–अभिनेता किशोर कुमार के जीवन पर बनने वाली फिल्मों की खबरों के बीच वहीदा […]

मुंबई : आज जबकि बॉलीवुड फिल्मकार रीमेक और किसी के जीवन पर फिल्में बनाने के चलन को भुना रहे हैं, ऐसे में प्रसिद्ध अभिनेत्री वहीदा रहमान का कहना है कि वह ऐसी फिल्मों के पक्ष में नहीं हैं.

अभिनेताफिल्मकार गुरुदत्त और गायकअभिनेता किशोर कुमार के जीवन पर बनने वाली फिल्मों की खबरों के बीच वहीदा का मानना है कि किसी के जीवन पर फिल्म बनाना ठीक नहीं है क्योंकि इससे एक कलाकार के निजी जीवन की बहुत सी जानकारियां सामने जाती हैं.

वहीदा ने दिए साक्षात्कार में कहा, गुरु दत्त और किशोर कुमार के जीवन में बहुत से उतारचढ़ाव आए. उनके जीवन में काफी दुख था. मुझे लगता है कि यह फिल्म त्रसदी साबित हो सकती है. यह ऐसा होगा कि मानो हम उनकी निजी जानकारियां उपलब्ध करवा रहे हैं. मुझे नहीं लगता कि यह एक अच्छा विचार है. बॉलीवुड में एक अन्य चलन है पुरानी चर्चित फिल्मों को आज के अंदाज में बनाने का. ऐसी फिल्मों में कहानी की मूल भावना वैसी ही रहती है लेकिन वहीदा इसके भी पक्ष में नहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें