मुंबई : आज जबकि बॉलीवुड फिल्मकार रीमेक और किसी के जीवन पर फिल्में बनाने के चलन को भुना रहे हैं, ऐसे में प्रसिद्ध अभिनेत्री वहीदा रहमान का कहना है कि वह ऐसी फिल्मों के पक्ष में नहीं हैं.
अभिनेता–फिल्मकार गुरुदत्त और गायक–अभिनेता किशोर कुमार के जीवन पर बनने वाली फिल्मों की खबरों के बीच वहीदा का मानना है कि किसी के जीवन पर फिल्म बनाना ठीक नहीं है क्योंकि इससे एक कलाकार के निजी जीवन की बहुत सी जानकारियां सामने आ जाती हैं.
वहीदा ने दिए साक्षात्कार में कहा, गुरु दत्त और किशोर कुमार के जीवन में बहुत से उतार–चढ़ाव आए. उनके जीवन में काफी दुख था. मुझे लगता है कि यह फिल्म त्रसदी साबित हो सकती है. यह ऐसा होगा कि मानो हम उनकी निजी जानकारियां उपलब्ध करवा रहे हैं. मुझे नहीं लगता कि यह एक अच्छा विचार है. बॉलीवुड में एक अन्य चलन है पुरानी चर्चित फिल्मों को आज के अंदाज में बनाने का. ऐसी फिल्मों में कहानी की मूल भावना वैसी ही रहती है लेकिन वहीदा इसके भी पक्ष में नहीं हैं.