पिछले हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्में रिलीज हुईं. जिनमें रमैया वस्तावैया और डी-डे प्रमुख फिल्में थी. लेकिन किसी भी फिल्म को धमाकेदार कलेक्शन नहीं मिले. हालांकि डीडे को ज्यादा सफलता मिली. लेकिन दोनों ही फिल्में खास सफल नहीं रहीं. डी-डे को 24 करोड. मिले. तो रमैया ने 26 करोड. की कमाई की है.
फिलहाल भाग मिल्खा भाग को लगातार दर्शक मिल रहे हैं. फिल्म ने 80 करोड. कमा लिये हैं और जल्द ही 100 करोड. क्लब में शामिल हो जायेगी. रांझणा 100 करोड. क्लब में शामिल हो गयी है. लूटेरा ने 31 करोड. कमा लिये हैं. इस हफ्ते आधा दर्जन फिल्में रिलीज हुई हैं और देखना यह है कि कौन सी फिल्म कामयाब होती है.