मुंबई : ओलंपिक पदक विजेता मैरी कॉम के जीवन पर बनने वाली फिल्म में अपने किरदार की बारीकियों को समझने के लिए अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में इंफाल की यात्र की और वहां के लोग उन्हें भा गए.शहर में प्रवास के दौरान, प्रियंका फिल्म के निर्देशक ओमुंग कुमार के साथ मैरी कॉम और उनके परिवार से मिलीं. प्रियंका उस जगह पर भी गईं जहां मैरी प्रशिक्षण देती हैं.
प्रियंका ने एक बयान में कहा, यह यात्र पूरी तरह से फिल्म के लिए जरुरी शोध की खातिर थी. मैरी, ओन्लर और उनके परिवार से मिलना मेरे, ओमुंग के लिए और बाकी टीम के लिए बहुत दिलचस्प था. मणिपुर के लोग बहुत दयालु और स्वागत करने वाले हैं. हम जल्दी ही यहां फिर से आने की सोच रहे हैं. एम सी मैरी कॉम ने लंदन ओलंपिक खेलों में एक कांस्य पदक जीता था. मैरी कॉम पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर के आदिवासी समुदाय कॉम से हैं. इस फिल्म के निर्माता संजय लीला भंसाली हैं.