सुनने में आया था कि सलमान खान की कोई भी फिल्म 2013 में रिलिज होगी, पर अब खबर है कि सलमान, शाहिद कपूर की फिल्म फटा पोस्टर निकला हीरो में कैमियो करने वाले हैं. ये कोई नई बात नहीं है कि सलमान किसी फिल्म में कैमियो कर रहे हैं, इससे पहले भी कुछ कुछ होता है, सिर्फ तुम, अजब प्रेम की गजब कहानी जैसी फिल्मों में सलमान ने कैमियो रोल किया है.
इस फिल्म में सलमान और शाहिद की केमेस्ट्री देखने के लिए हर कोई उत्सुक होगा. फिल्म में शाहिद के साथ ईलीयाना डी क्रूज नजर आएंगी. फिल्म को निर्देशित किया है राजकुमार संतोषी ने. रोमांटिक कॉमेडी थीम की ये फिल्म 20 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है.