बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता जैकी श्रॉफ की पत्नी आयशा श्रॉफ ने अभिनेता साहिल खान को लेकर एक बडा खुलासा किया है. आयशा का कहना है कि साहिल गे हैं. आपको बता दें कि साहिल खान ने दावा किया था कि उनके और आयशा के बीच अफेयर था. इसके जवाब में आयशा ने सेशन कोर्ट में यह कहते हुए साहिल का दावा खारिज कर दिया कि साहिल खान गे हैं तो उनका अफेयर साहिल के साथ कैसे हा सकता है.
सूत्रों के अनुसार आयशा का कहना है कि साहिल की पत्नी ने उन्हें इसी वजह से तलाक दे दिया था कि वे गे हैं. वहीं उनकी पत्नी ने साहिल को एक पुरुष के साथ आपत्तिजनक स्िथति में देखा था. आयशा और साहिल के बीच काफी समय से विवाद चल रहा है. आयशा ने पिछले महीने आयशा साहिल खान पर अनजान नंबर से धमकी देने के आरोप में एफआईआर भी दर्ज कराया था. आयशा इससे पहले भी साहिल पर पांच करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवा चुकी थी.
साहिल खान ने यह कहते हुए आयशा का आरोप खारिज कर दिया था कि आयशा और वे रिलेशनशिप में थे और उनका रिश्ता टूटने पर आयशा एक्सपेंसिव गिफ्ट्स और महंगे वेकेशन के खर्चे का ना सिर्फ हिसाब चाहती हैं, बल्कि पैसा भी वापस चाहती हैं. दरअसल आयशा और साहिल ने एक बिजनेस शुरू किया था जो बाद में बंद हो गया.
साहिल के इन्हीं आरोपों पर आयशा ने साहिल खान पर मानहानि का मुकदमा दायर किया है. साहिल खान फिलहाल फरार हैं. साहिल खान ने बॉलीवुड में स्टाइल, एक्सक्यूज़ मी, ये है जिंदगी, और डबल क्रॉस जैसी फिल्मों में भी काम किया है.