सुपरस्टार रजनीकांत की आगामी फिल्म ‘लिंगा’ को सेंसर बोर्ड ने ‘यू’ सर्टिफिकेट दिया है. फिल्म में अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा और अनुष्का शेट्टी भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म तमिल, तेलुगू और हिंदी में एक साथ प्रदर्शित होगी. फिल्म के निर्माता वेंकटेश का कहना है कि फिल्म को दुनिया भर के 2000 से ज्यादा सिनेमाघरों में प्रदर्शित किया जाना है.
के.एस रविकुमार के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में रजनीकांत दोहरी भूमिका में नजर आयेंगे. रजनीकांत और रवि कुमार तीसरी बार फिल्म में साथ काम कर रहे हैं. इससे पहले दोनों ‘मुथु’ और ‘पडयप्पा’ में साथ काम कर चुके हैं. फिल्म ‘लिंगा’ का संगीत ए.आर रहमान ने दिया है.
सोनाक्षी इसी फिल्म से तमिल फिल्मों में कदम रख रही हैं. सोनाक्षी फिल्म को लेकर खासा उत्साहित है. उनका कहना है कि वे इस फिल्म में सुपरस्टार रजनीकांत के साथ काम कर बेहद खुश है. फिल्म में सोनाक्षी ने गांव की लडकी का किरदार निभाया हैं. फिल्म में रजनीकांत जबरदस्त एक्शन करते नजर आयेंगे.