मुंबई : बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री करीना कपूर फिल्म के लिए अपने रेशमी जुल्फों को कुर्बान करने वाली हैं. घबराइये नहीं वह अपने बालों को पूरी तरह से साफ नहीं करेंगी, बल्कि फिल्म के लिए उन्हें बाल कटवाने होंगे. हालांकि करीना इसके लिए तैयार होती हैं कि नहीं यह देखने वाली बात है.
दरअसल करीना कपूर ने एक साक्षात्कार में कहा कि उन्हें अपने बालों से बेहद लगाव है, कटवाना तो दूर वह अपने बालों को और लंबा करने की सोच रहीं हैं. करीना ने कहा कि अगर किसी फिल्म के मुझे अपने बालों को कटवाने की नौबत आती है तो क्या करुंगा. अपने बालों को कटवाने के बारे में सोच कर ही परेशान हो जाती हूं.
उन्होंने कहा कि इसका फर्क नहीं पड़ता कि फिल्मों में भूमिका कैसी होगी, क्योंकि मुझे अपने बालों से बहुत प्यार है. करीना ने कहा अगर अपने बालों को कटवाने की नौबत आती है तो मैं ‘हेयर ब्रांड एंबेसडर’ से हाथ धो बैठूंगी.