चेन्नई: लोकप्रिय पाश्र्व गायिका चिन्मयी श्रीपदा को एक मराठी फिल्म में गीत गाते देखा जा सकता हैं. उन्होंने कहा कि श्रेयस तलपडे अभिनीत मराठी सुपरहीरो फिल्म ‘बाजी’ में पहली बार गाने का मौका मिला है जिसकी वजह से वह काफी खुश हैं.
श्रीप्रदा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, ‘हां यह पहली बार है जब मैंने एक मराठी फिल्म में गाना गाया है और यह बहुत ही खास है क्योंकि मैंने बचपन में पहली भाषा के रुप में इसे बोलना सीखा था.
’उन्होंने कहा, ‘आतिफ संगीत निर्देशक हैं और मेरा अनुमान है कि ‘तितली’ की वजह से उन्होंने मुझे यह अवसर प्रदान किया है. इसके लिए फिर से शेखर सर (संगीतकार शेखर) को धन्यवाद देती हूं. वर्ष 2015 के शुरुआत में इस फिल्म के रिलीज होने की उम्मीद है.’ उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से भी अपनी खुशी का इजहार किया.