बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री अमीषा पटेल ने आगामी ‘बिग बॉस’ में शामिल नहीं होगी. अमीषा ने बताया कि ये अफवाहें झूठी है. अमीषा ने बताया कि,’इस विवादास्पद रियलिटी शो का हिस्सा बनने की उनकी कोई योजना नहीं है. मैं बिग बॉस के किसी भी सीजन में नहीं जाना चाहती.’
उल्ल्ेखनीय है कि बिग बॉस के आठवें सत्र के संभावित प्रतिभागी के रूप में अमीषा पटेल के नाम की अटकलें लगाई जा रही हैं, लेकिन अमीषा ने इसे सिरे से खारिज किया है.
अमीषा ने ट्विटर पर लिखा है, ‘‘उन सभी लोगों के लिए जिनके पास अफवाह फैलाने के अलावा कोई बेहतर काम नहीं हैं…मैं 8, 9, 10, 11, 12 या किसी भी बिग बॉस में नहीं जा रही हूं. ’’
4 all those free people who have nothing betr to do than to spread rumors..I'm not gonna b in bigg boss 8 9 10 11 12 or any big boss..
— ameesha patel (@ameesha_patel) August 10, 2014
अमीषा ने बताया कि वह इन दिनों ‘देसी मैजिक’ फिल्म को लेकर व्यस्त हैं जिनमें उनके साथ जायद खान भी हैं. फिल्म ‘कहो न प्यार है’, ‘गदर’ से अमीषा लाखों दिलों में बस गई थी. ‘रेस 2’ में अमीषा आखिरी बार नजर आई थी.