नयी दिल्ली: अभिनेता अली फजल ने अपनी पिछली फिल्म ‘बॉबी जासूस’ की सफलता के बाद प्रमुख किरदार वाली फिल्मों का हिस्सा होने का निर्णय किया है.बॉलीवुड में ‘थ्री इडिएट्स’ और ‘फुक्रे’ जैसी मल्टी स्टारर फिल्मों के साथ अपना करियर शुरु करने वाले 27 वर्षीय अभिनेता अली ने कहा कि वह अब बडी भूमिकाएं करना चाहेंगे.
उन्होंने कहा, ‘‘मेरी अगली दो फिल्मों मैं प्रमुख भूमिकाओं में रहूंगा और यह दिखाता है कि लोग मुझ पर विश्वास कर रहे हैं. मेरी पहले की फिल्में या तो मल्टी स्टारर थीं या उनमें मैं प्रमुख भूमिकाओं में नहीं था लेकिन मैं अब इसमें बदलाव चाहता हूं. मैं अब छोटी भूमिकाएं या एक से अधिक अभिनेता वाली फिल्में करने से परहेज करुंगा.’’ अली की आगामी फिल्मों में महेश भट्ट प्रोडक्शन की ‘खामोशियां’ और ‘सोनाली केबल’ शामिल हैं. दोनों ही फिल्मों में अभिनेता नायक की भूमिका में होंगे.