मुंबई:दिवंगत पॉप गायक माइकल जैक्सन सेक्स करने के लिए कोर्ड वर्ड का उपयोग करते थे. इस बात का दावा जेम्स सेफचक ने किया है. उल्लेखनीय है कि माइकल पर जेम्स सेफचक ने छेड़छाड़ का आरोप लगा चुके हैं.सेफचक की माने तो जैक्सन के पास सेक्स करने की इच्छा का संकेत देने वाले कई ऐसे शब्द थे जिनका वो उपयोग करते थे. 36 वर्षीय सेफचक ने आरोप लगाया था कि वह जब युवा थे, तो जैक्सन ने उनके साथ कई बार छेड़छाड़ की थी.
सेफचक का मुकदमा लड़ रहे वकीलों ने आरोप लगाया है कि गायक जैक्सन ने सेफचक के प्रौढ़ होने तक चार वर्षों में करीब 100 बार उनके साथ छेड़छाड़ की. वकील ने अदालत में दस्तावेज दाखिल कर दावा किया कि ‘थ्रिलर हिटमेकर’ गीत के दौरान यह कृत्य किया गया.
वकीलों ने अदालत से उनके मुवक्किल को जैक्सन की विरासत के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज कराने की इजाजत मांगी. गौरतलब है कि वादी सेफचक 1980 के दशक में पेप्सी के एक विज्ञापन में जैक्सन के साथ दिख चुके हैं.