23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

200 करोड के क्‍लब में शामिल हुई ”किक”!

आखिरकार बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की फिल्‍म ‘किक’ 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने का सपना पूरा ही गया. सलमान खान की फिल्म ‘एक था टाइगर’ ने 198 करोड़ का कारोबार किया था. ‘किक’ सलमान की पहली फिल्म है जो 200 करोड़ के क्लब में अपना खाता खोलने में कामयाब हुई है.इस फिल्‍म […]

आखिरकार बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की फिल्‍म ‘किक’ 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने का सपना पूरा ही गया. सलमान खान की फिल्म ‘एक था टाइगर’ ने 198 करोड़ का कारोबार किया था. ‘किक’ सलमान की पहली फिल्म है जो 200 करोड़ के क्लब में अपना खाता खोलने में कामयाब हुई है.इस फिल्‍म में इनके आपाजिट जैकलीन फर्नाडीज है. एक आइटम सांग में नरगिस फाखरी भी है. इसके अलावा मिथुन चक्रवती, नवाजुद्दीन सिद्दकी और रणदीप हुड्डा भी मुख्‍य भूमिकाओं में है.

Undefined
200 करोड के क्‍लब में शामिल हुई ''किक''! 5

इससे पहले पिछले साल क्रिसमस में आई यशराज फिल्‍मस् के बैनर तले बनी फिल्‍म ‘धूम 3’ में 200 करोड का आंकडा पार किया था. इस फिल्‍म में आमिर खान डबल रोल में थे. फिल्‍म में कैटरीना कैफ, अभिषेक बच्‍चन और उदय चोपडा मुख्‍य भूमिकाओं में थे.

Undefined
200 करोड के क्‍लब में शामिल हुई ''किक''! 6

बॉलीवुड के किंग खान की फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ ने भी 200 करोड़ के क्लब में छलांग लगाई और चेन्नई एक्सप्रेस 226 करोड़ का कारोबार किया. इस फिल्‍म में शाहरूख खान और दीपिका पादुकोण मुख्‍य भूमिकाओं में थे. फिल्‍म के निर्देशक रोहित शेट्टी थे.

Undefined
200 करोड के क्‍लब में शामिल हुई ''किक''! 7

‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के बाद ऋतिक रोशन की फिल्म ‘क्रिश- 3’ भी 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने में कामयाब हो गई इस फिल्म ने 240 करोड़ का कारोबार किया. इस फिल्‍म में ऋतिक रोशन, प्रियंका चोपडा और कंगना रनाउत मुख्‍य भूमिकाओं में थे.

Undefined
200 करोड के क्‍लब में शामिल हुई ''किक''! 8

200 करोड़ के क्लब में सबसे पहले अपनी पकड़ ज़माने वाली फिल्म थी आमिर खान की ‘3 इडियट्स’. इस फिल्म ने 202 करोड़ रुपए का कारोबार किया. ‘ऑल इज वेल’ कहने वाली इस फिल्‍म ने धमाकेदार इंट्री की थी. यह फिल्‍म सबसे ज्‍यादा युवाओं के दिलों में जगह बनाने में कामयाब हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें