17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नंदा ने बाल कलाकार के रूप में शुरू किया था फिल्मी सफर

मुंबई : हिंदी सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री नंदा का जन्म कोल्हापुर में एक प्रतिष्ठित परिवार में हुआ. पिता मास्टर विनायक मराठी फिल्मों के निर्देशक, निर्माता, गायक और अभिनेता थे. महज पांच साल की उम्र में उनके पिता ने एक फिल्म में उन्हें बाल कलाकार के रूप में प्रस्तुत किया. साल 1944 में पांच साल की […]

मुंबई : हिंदी सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री नंदा का जन्म कोल्हापुर में एक प्रतिष्ठित परिवार में हुआ. पिता मास्टर विनायक मराठी फिल्मों के निर्देशक, निर्माता, गायक और अभिनेता थे. महज पांच साल की उम्र में उनके पिता ने एक फिल्म में उन्हें बाल कलाकार के रूप में प्रस्तुत किया.

साल 1944 में पांच साल की वह बच्ची एक दिन स्कूल से घर लौटी, तो पिता ने कहा ‘कल तैयार रहना, तुम्हारी शूटिंग है. तुम्हारे बाल काटने होंगे. बच्ची ने नाराज होकर मना कर दिया. बड़ी मुश्किल से मां ने राजी किया. लंबे बाल काट कर लड़कों की तरह छोटे-छोटे कर दिये. फिल्म थी ‘मंदिर’. इससे पहले कि फिल्म पूरी होती, मास्टर विनायक का निधन हो गया.
पिता के आकस्मिक निधन से परिवार कर्ज में डूब गया. शिवाजी पार्क का बंगला, गाड़ी सब बिक गये. इसी मजबूरी में नंदा ने बाल कलाकार के तौर पर शुरुआत की. आगे उन्होंने सह-कलाकार से लेकर मुख्य अभिनेत्री का सफर तय किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें