मुंबई: फिल्म ‘राजा नटवरलाल’ में फिल्माए गए किसिंग सीन को पाकिस्तान में हटाए जा सकते है. अपनी पहली हिन्दी फिल्म ‘राजा नटवरलाल’ में इमरान हाशमी के साथ कुछ अंतरंग दृश्य करने वाली पाकिस्तानी अभिनेत्री हुमैमा मलिक का कहना है कि वह पाकिस्तान में प्रतिक्रिया को लेकर चिंतित नहीं हैं.
हुमैमा ने कहा कि वह शुरुआत में पर्दे पर चुंबन दृश्यों के बारे में परेशान थीं.
हुमैमा ने यहां पीटीआई से कहा, ‘‘मैंने पर्दे पर कभी चुंबन दृश्य नहीं किये इसलिए मैं बिल्कुल भी तैयार नहीं थी। मैं चुंबन दृश्यों की शूटिंग वाले दिन नर्वस थी. यह काफी मैकेनिकल लगा. आखिरकार यह सब ठीक रहा.’’ वर्ष 2011 में भारत में हुमैमा की पहली पाकिस्तानी फिल्म ‘बोल’ रिलीज हुई थी.
उन्होंने कहा कि लेकिन इमरान ने मुझे सहज महसूस कराया क्योंकि वह किसिंग में विशेषज्ञ हैं. लोग इसके लिए उन्हें पसंद करते हैं और वह इसे अश्लील नहीं बनाते. पाकिस्तान में किसिंग दृश्य हटाए जा सकते हैं.