अभिनेता कार्तिक आर्यन की फैन फ्लोविंग बढ़ती ही जा रही हैं. कार्तिक न सिर्फ अपनी फिल्मों बल्कि क्यूटनेस से भी लोगों का दिल जीतते रहे हैं. कार्तिक की दीवानगी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वे जहां भी जाते हैं वहां उनके फैंस उन्हें घेर लेते हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की कार्तिक संग सेल्फी लेने के चक्कर में अपनी फ्लाइट मिस करने के लिए तैयार हैं. वीडियो में वह कार्तिक के गाल खींचती है और कहती हैं कि आप बहुत क्यूट हो.
यह वीडियो एक एयरपोर्ट का है जहां कार्तिक हमेशा की तरह बेहद कूल नजर आ रहे हैं. तभी एक लड़की फोन लेकर लेकर कार्तिक के पास आती है और सेल्फी लेने की रिक्वेस्ट करती हैं. कार्तिक कहते हैं कि आप फ्लाइट छोड़ रहो हो अभी. वह कहती हैं कि हां मेरी फ्लाइट केरल की.
कार्तिक कहते हैं कि अभी छोड़ देते, इसकी जरूरत क्या थी. वहीं लड़की कहती हैं कि आप बहुत स्मार्ट हैं. यह सुनकर कार्तिक शरमा जाते हैं और थैंक्यू कहते हैं. इसी बीच अचानक फैन कार्तिक के गाल खींच देती हैं. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब किसी लड़की ने उनके गाल खींचे हो.
कार्तिक आर्यन के वर्कफ्रंट की बात करें तो इनदिनों वे अपनी आनेवाली फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म में उनके अलावा भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे नजर आयेंगी. वे ‘लव आज कल 2’ में भी दिखेंगे जिसमें सारा अली खान संग रोमांस करते नजर आयेंगे. इसके अलावा उनकी आनेवाली फिल्मों की लिस्ट में ‘दोस्ताना 2’ और ‘भूल भूलैय्या 2’ भी है.
फिल्मों के अलावा कार्तिक एक्ट्रेस सारा अली खान संग रिलेशनशिप की खबरों को लेकर भी चर्चा में हैं. दोनों अक्सर एकसाथ देखे जाते हैं. दोनों के फोटोज़ और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. सारा कई दफा कार्तिक को एयरपोर्ट छोड़ने जा चुकी हैं.