‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘ब्लैक’, ‘चीनी कम’ जैसी फिल्मों में चरित्र अभिनेता के तौर पर अपनी खास छाप छोड़नेवाले जमील खान इन दिनों सोनी लिव की वेब सीरीज ‘गुल्लक’ में नजर आ रहे हैं. वे कहते हैं कि मेरे लिए सबसे खास समय तब होता है, जब मैं अपने बच्चों के साथ समय बिताता हूं. वे बहुत जल्दी बड़े हो रहे हैं. एक एक्टर के तौर पर उनके साथ बिताने को मेरे पास बहुत कम समय होता है, लेकिन एक पिता के तौर पर मेरी भी जिम्मेदारियां है.
आगे जमील कहते हैं कि जब मैं मुंबई से बाहर शूटिंग करता हूं, तो मेरी कोशिश होती है कि मैं फोन के जरिये उनसे जुड़ा रहूं. वीडियो कॉल के जरिये उनके ज्यादा से ज्यादा करीब रहने की मेरी कोशिश होती हैं. जब मुंबई में रहता हूं, तो उनके साथ बैठ कर कुछ पढ लेता हूं. कभी बस उनके साथ बातें करता रहता हूं. मुझे पता है कि एक बार उनका बचपन चला गया, तो फिर वापस नहीं आयेगा, इसलिए मैं उनके साथ थोड़ा ही सही समय जरूर बिताता हूं. रिश्ते बहुत अनमोल होते हैं. बहुत सालों के बाद ऐसा अफसोस न हो कि जो लोग हमारे लिए बहुत मायने रखते थे, हमने उन्हें समय ही नहीं दिया.
वे कहते हैं कि अपनों के साथ समय बिताना मेरी प्राथमिकता होती है. इसके बाद अगर समय मिलता है, तो मैं लिखना पसंद करता हूं. मेरी जो भी सोच है, उसे डायरी में लिखता हूं. क्रिएटिव इंसान हूं, तो ऐसा करना मुझे बहुत अच्छा लगता है.