इस साल जनवरी में पता चला था कि बॉलीवुड के अभिनेता इमरानहाशमीके बेटे अयान को कैंसर है. उसकी सर्जरी कराई गई. अभी वो बिल्कुल ठीक है.इमरान ने कहा है कि उनके चार वर्षीय बेटे अयान के स्वास्थ्य में सुधार है और वह अब स्कूल जा रहा है.
इमरान ने प्रेस ट्रस्ट को बताया ‘‘वह ठीक है. स्कूल भी जा रहा है. मैं उसे अपनी नयी फिल्म ‘राजा नटवरलाल’ दिखाना चाहता हूं. उसे बहुत मजा आएगा.’’ इस फिल्म में इमरान ने ठग की भूमिका निभाई है. फिल्म में इमरान के आपोजिट पाकिस्तानी अभिनेत्री हुमायना मलिक हैं.
इस फिल्म को लेकर सलमान इसलिए भी उत्साहित है क्योंकि यह फिल्म उनका बेटा भी देखेगा.