मुंबई : फिल्मकार विक्रमादित्य मोटवानी का कहना है कि ‘सेक्रेड गेम्स2′ का निर्देशन ना करने से उन्हें निर्माण से जुड़ी दूसरी चीजों पर ध्यान देने का मौका मिला. मोटवानी और अनुराग कश्यप ने पहले सीजन का निर्देशन किया था. दूसरे सीजन का निर्देशन कश्यप और नीरज घेवाण ने किया है. मोटवानी और अनुराग कश्यप की ‘फैंटम फिल्म्स’ के बैनर तले इसका निर्माण किया गया है.
मोटवानी ने कहा कि, सेट पर जाना और निर्देशन करने का दबाव नहीं था लेकिन काम को समय सीमा में खत्म करने का दबाव हमेशा बना रहा. उन्होंने कहा कि इसने मुझे शो की ‘प्लॉटिंग’ पर अधिक ध्यान केन्द्रित करने का मौका मिला.
उन्होंने आगे कहा,’ जब कोई और मदद करता है तो योजना पर अमल करना आसान हो जाता है. लेकिन शूटिंग खत्म होने के बाद, काम का दबाव उतना ही होता है. ‘सेक्रेड गेम्स2′ 15 अगस्त 2019 को प्रसारित होना शुरू होगा.